मेरठ के बीजेपी सांसद अरुण गोविल जेल में बंद अपने पति की हत्यारिन मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड को “श्रीरामचरितमानस” देकर आए है।
श्रीरामचरितमानस लेते समय मुस्कान और साहिल भावुक हो गए. मुस्कान की आंखों में आंसू थे. सांसद जी को कुछ लोगों ने कहा- “Good Job”
अरुण गोविल पूरे देश के लोगों को 5 लाख से ज्यादा रामायण की प्रतियां बांटेंगे. उनका यह अभियान उनके कार्यकाल तक चलेगा. यह रामायण कई भाषाओं में है. किसी भी धर्म का व्यक्ति उनसे रामायण मांग सकता है
पिछले दिनों मेरठ में मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ का कत्ल कर दिया था. कत्ल के बाद उसकी लाश के टुकड़े करके एक ड्रम में सीमेंट के घोल से पैक कर दिए थे. आज अरुण गोविल जेल के कैदियों को रामायण वितरित करने गए थे