लखनऊ : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी द्वारा होली मिलन एवं हिंदू नव वर्ष उत्सव उत्कर्ष इंटरनेशनल स्कूल सतरिख रोड चिनहट में आयोजित किया गया । समारोह का आरंभ अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव आईपीएस द्वारा दीप प्रजनन से किया गया डॉक्टर ज्योत्सना श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं को एवं डॉक्टर ए.के. श्रीवास्तव द्वारा पुरुषों को गुलाल से एवं फूलों से होली खेली गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमोद निगम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश कुमार श्रीवास्तव महामंत्री, ज्ञान प्रकाश अस्थाना महामंत्री, विजय कृष्ण संगठन मंत्री , अतुल निगम, विमल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, अनूप श्रीवास्तव, बृजेंद्र कुमार , कुलदीप श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा समारोह की समाप्ति सहभोज के साथ हुई। सभी जानकारी महासभा के मीडिया प्रभारी संजय निगम द्वारा दी गई।