अशोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार

लखनऊ : विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने आज 4 मई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि महासम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन में भारत के अलावा विश्व के विभिन्न देशों से प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन परिषद के इतिहास का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होगा, जिसमें वैश्विक संगठन विस्तार, सांस्कृतिक जागरण, और हिंदू समाज की रक्षा हेतु ठोस रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

गोपाल राय ने यह भी स्पष्ट किया कि महासम्मेलन में भारत को “हिंदू राष्ट्र” बनाने के मांग को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा, जिससे भारत को उसकी सनातन पहचान प्राप्त हो सके। साथ ही, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा हिंदू समाज पर किए जा रहे अत्याचारों पर भी चर्चा होगी और उसे उचित उत्तर देने की रणनीति पर विचार होगा।उन्होंने विश्व हिंदू रक्षा पारिषद द्वारा दिए जाने वाले “भारत गौरव सनातन सम्मान” की सूची भी जारी की। यह सम्मान उन व्यक्तित्वों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने धर्म, संस्कृति, शिक्षा, सेवा और राष्ट्रहित में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

सम्मेलन में देश-विदेश से अनेक संत-महात्मा, विचारक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद और युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह आयोजन न केवल परिषद की वैश्विक सोच का परिचायक होगा, बल्कि हिंदू समाज की एकजुटता और आत्मगौरव को भी मजबूती प्रदान करेगा, उन्होंने बताया कि विदेश से आने वाले प्रमुख अतिथि में शिव शंकर जी सिंगापुर से, संतोष चौहान जी बैंकॉक से, इंद्रेश सिंह जी अंतर्राष्ट्रीय महासचिव – पैराग्वे, साउथ अमेरिका से, संजीव शर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राज़ील से, राकेश पाल चोपड़ा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष – न्यूयार्क से, पवन कुमार राय जी राष्ट्रीय अध्यक्ष – मलेशिया से, नादिमपल्ली यमुना पाठक जी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा तेलंगाना से पी.पी खेतान जी राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपाल से व केदार नन्दन चौधरी जी पूर्व सांसद, सदस्य संविधान सभा नेपाल का आगमन हो रहा है।

Earth News Network

राजनीति, व्यापार, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन आदि पर तेज़, सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रदान करता है - आपको सूचित रखता है।

Spread the love

By Earth News Network

राजनीति, व्यापार, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन आदि पर तेज़, सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रदान करता है - आपको सूचित रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *