विले परले मुंबई में एम सी डी द्वारा जैन मंदिर के तोड़े जाने के विरोध में एक सभा का आयोजन महावीर पार्क डालीगंज में किया गया तत्पश्चात डालीगंज डालीगंज पुल स्थित भगवान महावीर पार्क से शहीद स्मारक पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट तक एक शांति मार्च निकाला गया और ए डी एम सिटी को कलेक्ट्रेट में मुंबई के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सोपा गया और मांग की गई की मंदिर को तोड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मंदिर का पुन निर्माण कराया जाए ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जैन धर्म प्रवर्धिनी सभा के अध्यक्ष विनय जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष के सी जैन एडवोकेट ,महामंत्री सुबोध जैन इंदिरा नगर जैन मंदिर के अध्यक्ष व चौक जैन मंदिर के अध्यक्ष अशोक जैन शामिल रहे। सभा के उपाध्यक्ष के सी जैन एडवोकेट ने महावीर पार्क मे सभा में अपने विचार रखें और कहा की ऐसी घड़ी में बड़ी संख्या में सबको एक साथ आकर के अपना विरोध दर्ज करना चाहिए और जैन धर्म के मंदिर व साधुओं की रक्षा के लिए सरकार से मांग करनी चाहिए साथ ही जम्मूकश्मीर मे सहीद हुए पर्यटकों को सभा की ओर से 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इसके पश्चात लगभग 10:00 बजे एक शांति मार्च निकला गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया हाथों में जैन धर्म के झंडे लेकर व हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर जैन धर्म के जयकारों व भगवान महावीर की जय अहिंसा परमो धर्म के जय घोष के साथ सैकड़ो लोग कलेक्ट तक पहुंचे और अपना ज्ञापन दिया इस शांति मार्च में महिला मंडल के अध्यक्ष राज जैन व दिलीप जैन ,डॉ अनमोल चंद जैन, अभिषेक जैन ,पारस जैन ,शैलेंद्र जैन आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Earth News Network

राजनीति, व्यापार, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन आदि पर तेज़, सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रदान करता है - आपको सूचित रखता है।

Spread the love

By Earth News Network

राजनीति, व्यापार, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन आदि पर तेज़, सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रदान करता है - आपको सूचित रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *