बंद कमरे में मिला शव, लाश के पास बिलखता रहा मासूम
गुरसरांय(झाँसी)- खबर शनिवार सुबह लगभग 7 बजे की गुरसरांय कस्बे के मोहल्ला परकोटा की है जहां रिंकी सेन पत्नी दीपक सेन उम्र लगभग 25 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरसरांय थाना क्षेत्र के मोहल्ला परकोटा निवासिनी रिंकी सेन पत्नी दीपक सेन उम्र लगभग 25 वर्ष अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र धैर्य के साथ विगत रात्रि कमरे में सोने चली गयी। वही मृतिका रिंकी के पति दीपक सेन गुरसरांय नगर के एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का कार्य करते हैं जो रात्रि में अपनी ड्यूटी कर रहे थे। सुबह जब 7 बजे रिंकी का पुत्र धैर्य बंद कमरे में रो रहा था। तभी परिजनों द्वारा रिंकी को आवाज़ लगाई गई जिसका रिंकी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया तो परिजनों द्वारा गेट तोड़कर कमरे के अंदर गए तो वहां रिंकी म्रत अवस्था मे पड़ी हुई थी आनन फानन में परिजनों द्वारा रिकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा रिंकी को मृत घोषित कर दिया गया वही इसकी सूचना गुरसरांय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गुरसरांय पुलिस द्वारा दोपहर लगभग 1 बजे शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं मौत की असली वजह जानने के लिए जांच में जुट गई है।